फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो एशियाई फुटबॉल परिसंघ की असाधारण कांग्रेस में भाग लेने 27 सितंबर को गोवा आयेंगे जहां फीफा परिषद में एएफसी के तीन अतिरिक्त सदस्यों का चयन किया जाएगा। इनफेंटिनो 27 सितंबर को गोवा पहुंचेंगे और उसी दिन स्विटरलैंड स्थित फीफा मुख्यालय लौट जाएंगे।
चुनाव लड़ने जा रहे पांच उम्मीदवारों में झांग जियान (चीन), अली कफाशियान नाएनी (ईरान), मोंग जीयू चुंग (कोरिया), सउदी ए अजीज अल मोहम्मदी (कतर) और जैनुद्दीन नूरदीन (सिंगापुर) शामिल हैं।परिषद की महिला सदस्य के लिये भी एक सीट पर चुनाव होगा जिसमें मोया डोड (ऑस्ट्रेलिया), महफूजा अख्तर (बांग्लादेश) और हान यूएन जियोंग (उत्तर कोरिया) दौड़ में है।