दुनिया की पहली मल्टी-नेशनल फुटसाल लीग प्रीमियर फुटसाल ने शुरूआती चरण में खेलने के लिये पुर्तगाल के पूर्व स्टार और कई चैम्पियन लीग विजेता एंडरसन लुई डि सूजा से करार किया है. यह स्टार फुटबालर डेको के नाम से मशहूर है. डेको पहले मार्की खिलाड़ी हैं जिन्होंने लीग में भाग लेने की पुष्टि की है. उन्होंने तीन सत्र के लिये करार किया है.
उनकी फ्रेंचाइजी का फैसला प्लेयर्स ड्राफ्ट में किया जायेगा. विश्व कप विजेता डेको ने कहा, मैं प्रीमियर फुटसाल के शुरूआती चरण में खेलने के लिये काफी उत्साहित हूं. मैं ब्राजील में जन्मा हूं और सड़कों पर फुटबाल खेलते हुए बड़ा हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरी सफलता की नींव इसी में खेलते हुए पड़ी. डेको उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने दो क्लबों- एफसी पोतरे और बार्सिलोना – के साथ यूएफा चैम्पियंस लीग जीती है.
इस आक्रामक मिडफील्डर ने पुर्तगाल के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेले हैं. प्रीमियर फुटसाल के अध्यक्ष लुई फिगो ने कहा प्रीमियर फुटसाल में डेको का स्वागत करके बहुत खुशी हो रही है. हमने अपने करियर के दौरान पुर्तगाल के लिये ड्रेसिंग रूम साझा किया है.15 जुलाई से शुरू होने वाली इस लीग में प्रत्येक फ्रेंचाइजी में एक मार्की अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सात अंतरराष्ट्रीय और पांच भारतीय फुटसालर शामिल होंगे, जिन्हें इस महीने के अंत में प्लेयर्स ड्राफ्ट के जरिये शामिल किया जायेगा.