इंग्लैंड ने वेनेजुएला को मात देकर अंडर-20 फुटबाल विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड ने 1966 के बाद सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खिताब जीता है। रिपोर्ट के अनुसार, सुवॉन विश्व कप स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने वेनेजुएला को 1-0 से मात दी।इस मैच में इंग्लैंड की ओर से एकमात्र गोल टीम के फारवर्ड डोमिनिक काल्वर्ट लेविंस ने 35वें मिनट में किया।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच मैच के अंत तक काफी संघर्ष हुआ, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने 1-0 से जीत हासिल की।इंग्लैंड ने 51 साल पहले विश्व कप खिताब जीता था। इसके बाद अब टीम को ऐतिहासिक जीत मिली है। इससे पहले 1993 में टीम ने अंडर-20 विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।