इटली के क्लब जुवेंटस से खेलेंगे पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब इटली के क्लब जुवेंटस की तरफ से खेलेंगे। रोनाल्डो पिछले 9 साल से स्पेन के रियाल मैड्रिड की तरफ से खेल रहे थे। इटली के क्लब जुवेंटस ने रोनाल्डो से 4 साल के लिए करीब 220 मिलियन यूरो (करीब 1,774 करोड़ रुपए) का करार किया।

इसमें से 100 मिलियन यूरो (करीब 806 करोड़ रुपए) ट्रांसफर फीस है, जो जुवेंटस क्लब रियाल मैड्रिड को देगा। इस तरह रोनाल्डो को हर साल 30 मिलियन यूरो (करीब 242 करोड़ रुपए) वेतन दिया जाएगा। इटली में नियम है कि क्लब किसी खिलाड़ी को जितना वेतना देता है उतना टैक्स भी देगा।

यानी जुवेंटस को टैक्स के रूप में 120 मिलियन यूरो चुकाने होंगे। इस तरह रोनाल्डो को 4 साल के लिए अपने साथ जोड़ने पर जुवेंटस 340 मिलियन यूरो (करीब 2,742 करोड़ रुपए) खर्च करेगा। रोनाल्डो 5 बार विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर चुने जा चुके हैं।

वे रियाल मैड्रिड को 2 बार ला लीगा चैम्पियनशिप और 4 बार चैम्पियंस लीग खिताब दिला चुके हैं।ट्रांसफर को लेकर स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने कहा मैड्रिड शहर में रियाल के साथ मेरे ये 9 साल सुखद रहे। मैं क्लब, इस शहर और समर्थकों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा प्यार दिया।

मुझे लगता है कि मेरे जीवन में अब नए पड़ाव का वक्त आ गया है। इसलिए मैंने क्लब से ट्रांसफर डील पर सहमति जताने का अनुरोध किया था। वहीं रियाल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रेमोस ने रोनाल्डो का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें मैड्रिड हमेशा याद करेगा।उनके साथ खेलना सम्मान की बात थी।

स्पेनिश क्लब ने एक आधिकारिक बयान में रोनाल्डो का शुक्रिया अदा किया और उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया। क्लब ने कहा रियाल मैड्रिड बताना चाहता है कि रोनाल्डो की अपील पर हम उन्हें ट्रांसफर पर जुवेंट्स भेजने को राजी हो गए हैं। रियाल उनका शुक्रिया अदा करना चाहता है, वे इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने क्लब के इतिहास में भी अपने आपको शानदार साबित किया है।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *