पत्रकारों पर गुस्सा हुये रोनाल्डो

ronaldo

पुर्तगाली फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों से इस कदर नारा हो गये कि गुस्से से जवाब देने के बाद वह वहां से उठकर ही चले गये.चैंपियंस लीग अंतिम 16 चरण में रियाल मैड्रिड के रोमा के खिलाफ मुकाबले से पहले यहां संवाददाता सम्मेलन में रोनाल्डो बार्सिलोना के लियोनल मैसी, लुईस सुआरेज और नेमार की तिकड़ी और उनके एक साथ कमाल के प्रदर्शन के सवाल से काफी नारा हो गये. जब उनसे पूछा गया कि बार्सिलोना के ये तीनों खिलाड़ी आपस में काफी तालमेल के साथ खेलते हैं तो गुस्साए रोनाल्डो ने कहा‘‘ उनके रिश्तों के बारे में मुझे कैसे पता होगा, यह ऐसा ही है.’’

उन्होंने कहा‘‘ मुझे अपने टीम साथियों के साथ रिश्ते बनाने के लिये करीम बेनजेमा या गारेथ बेल के साथ डिनर के लिये जाने की जरूरत नहीं है और न ही उनके साथ गले मिलने या उन्हें चूमने की जरूरत है. गले मिलना या साथ में खाना खाना या किसी को चूमना मेरे लिये अहम नहीं हैं. इसके कोई मायने नहीं है.’’

बार्सिलोना खिलाड़यिों की तारीफ से पहले ही भड़के रोनाल्डो के लिये उस सवाल ने आग में घी का काम कर दिया जब उनसे किसी ने यह पूछ लिया कि वह रियाल मैड्रिड के विदेशी जमीन पर खेले जाने वाले मैचों में गोल स्कोर करने में क्यों असमर्थ हैं और रोम में रियाल मैड्रिड के अंतिम 16 के पहले चरण के मुकाबलों में भी गोल नहीं कर सके थे.इस पर पुर्तगाल के खिलाड़ी ने खुद ही पाकारों पर सवाल दागते हुये कहा‘‘ आप मुझे बताएं जब से मैं स्पेन आया हूं मुझसे अधिक गोल किस खिलाड़ी ने किये हैं. मुझे आप एक खिलाड़ी का नाम बता दें.’’

31 वर्षीय रोनाल्डो ने गुस्से से कहा‘‘ क्यों आपके पास कोई जवाब नहीं है, धन्यवाद’’ और इसी के साथ फुटबालर संवाददाता सम्मेलन छोड़कर वहां से चले गये. गौरतलब है कि रोनाल्डो ने रियाल के लिये इस सा के ग्रुप चरण में 11 गोल किये थे लेकिन ये सभी गोल उन्होंने घरेलू मैदान पर किये हैं.रोनाल्डो ने इस सत्र में रियाल के लिये सभी चैंपियनशिपों में कुल 32 गोल किये हैं जिनमें 21 उन्होंने घरेलू मैदान पर किये हैं जबकि विदेशी जमीन पर 11 गोल किये हैं.

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *