क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे पांच मैचों के प्रतिबंध की क्लब के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने आलोचना की है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के फुटबाल संघ ने एक मैच के दौरान रेफरी को हल्का सा धक्का देने के मामले में रोनाल्डो पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया।स्पेनिश सुपर कप के पहले चरण में कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रियल ने बार्सिलोना को 3-1 से मात दी।
जिदान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा मैं बहुत नाराज और निराश हूं। मैं रेफरी के साथ इस मामले में उलझना नहीं चाहता, लेकिन पांच मैचों तक रोनाल्डो के टीम के साथ न खेलने की बात से निराश हूं। यह सही नहीं है।कोच ने कहा यह रोनाल्डो पर लगा लंबा प्रतिबंध है। जो हुआ, जो हुआ लेकिन अगर आप तथ्य पर ध्यान दें, तो रोनाल्डो पर पांच मैच का प्रतिबंध बहुत ज्यादा है।