रियाल मैड्रिड की जीत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अल्वारो मोराटा चमके

ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अल्वारो मोराटा के गोलों की बदौलत रियाल मैड्रिड ने मुश्किल से उबरते हुये चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में स्पोर्टिंग लिस्बन के खिलाफ 2-1 की जीत के साथ विजयी शुरूआत की.एक समय ऐसा लग रहा था कि मैड्रिड घरेलू मैदान पर पांच वर्षों में अपनी पहली हार की ओर बढ़ रही है. लिस्बन के लिये ब्रुनो सीजर ने मैच के दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी और पुर्तगाली कप्तान रोनाल्डो ने फ्री किक पर गोल दागते हुये रियाल को 1-1 से बराबरी दिला दी.स्टॉपेज टाइम में फिर जेम्स रोड्रिगुएज के क्रास पर मोराटा ने विजयी गोल दागते हुये रियाल की आखिरी समय में जीत सुनिश्चित कर दी. रोनाल्डो ने मैच के बाद कहा हमने मैच में खराब शुरूआत की थी. लेकिन फुटबाल ऐसा ही है और रियाल मैड्रिड भी ऐसे ही खेलता है. हमने इस ऐतिहासिक स्टेडियम में वापसी की. 


          
पूर्व दिग्गज फुटबालर जिनेदिन जिदान ने हालांकि मैड्रिड की जीत को सराहा. उन्होंने कहा मैं खुश हूं कि हमने अंत तक अपनी कोशिशें जारी रखीं. लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि यह परिणाम बहुत अच्छा है या नहीं लेकिन हमने अंत तक खुद में विास कायम रखा. आपको मैच में 90 मिनट तक खेलना होता है.

मैच में मेहमान टीम लिस्बन अधिक आत्मविास में दिखाई दी और उसका शुरूआती प्रदर्शन काफी दमदार रहा. मैच में लिस्बन के हजारों प्रशंसक भी टीम के समर्थन के लिये स्टेडियम में मौजूद रहे. वहीं सा में पहली बार रियाल की स्टार तिकड़ी रोनाल्डो, गारेथ बेल और करीम बेनजेमा ने एक साथ शुरूआत की. लेकिन इनमें केवल पुर्तगाली खिलाड़ी ही सबसे आक्रामक रहे.

हाफ टाइम तक रोनाल्डो ने गोल का अच्छा प्रयास किया लेकिन रूई पैट्रिसियो ने उसका बचाव किया. दूसरे हाफ के तीन मिनट बाद ही लिस्बन की टीम के लिये सीजर ने कार्नर से गोल कर बढ़त दिलाई. रियाल कोच जिदान ने आखिरी 20 मिनट में फिर बेल, बेनजेमा और टोनी क्रूस की जगह लुकास वाजकुएज, मोराटा और रोड्रिगुएज को उतारा.
        
तीन बार के वि प्लेयर आफ द ईयर रोनाल्डो ने लेकिन फ्री किक पर गोल कर अपनी पुर्तगाली टीम साथी और लिस्बन गोलकीपर पैट्रिसियो को छकाते हुये रियाल को बराबरी का गोल दिला दिया. वहीं मोराटा ने रोड्रिगुएज के पास पर हैडर की बदौलत टीम को एक गोल के अंतर से जीत दिला दी.

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *