यूरोपा लीग के फाइनल में आर्सेनल को 4-1 से हराकर चैम्पियन बना चेल्सी

यूएफा यूरोपा लीग के फाइनल में चेल्सी ने आर्सेनल को 4-1 से हरा दिया। उसने 6 साल बाद खिताब अपने नाम किया। पिछली बार 2013 में उसने पुर्तगाल के क्लब बेनफिसा को हराया था। चेल्सी के लिए ईडेन हजार्ड ने दो गोल किए। ओलिवर जिरू और पेड्रो ने एक-एक गोल किया।

आर्सेनल के लिए एकमात्र गोल इवोबी ने 69वें मिनट में किया। पेड्रो यूरोपा लीग और चैम्पियंस लीग के फाइनल में गोल करने वाले इकलौते फुटबॉलर हैं। उन्होंने 2011 में बार्सिलोना के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ चैम्पियंस लीग के फाइनल में गोल किया था।

चेल्सी इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी। उसने 15 में से 12 मैच जीते। 3 मुकाबले ड्रॉ़ रहे। 11 साल बाद कोई टीम यूरोपियन टूर्नामेंट के सीजन में एक भी मैच नहीं हारी। पिछली बार 2007-08 में इंग्लैंड के ही क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चैम्पियंस लीग का खिताब एक मैच गंवाए बिना अपने नाम किया था।

अजरबैजान के बाकू में ओलिंपिक स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में जिरू ने 49वें मिनट में हेडर से गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। जिरू के सीजन में 11 गोल हो गए। 14 साल बाद किसी फुटबॉलर ने यूरोपा लीग में इतने गोल किए। पिछली बार 2005 में न्यूकैसल के लिए खेलते हुए एलन शीएरेर ने 11 गोल किए थे।

हाफटाइम तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थीं। आर्सेनल के पिएरे एमिरक अबुमयांग 9वें मिनट में गोल करने से चूक गए। उन्होंने पेनल्टी एरिया के बाहर से शॉट मारा, लेकिन गेंद गोलपोस्ट के बगल से निकल गया। 39वें मिनट में चेल्सी के ओलिवर जिरू गोल करने से चूक गए।

उनके शॉट को आर्सेनल के गोलकीपर पीटर चेक ने रोक लिया।आर्सेनल के गोलकीपर पीटर चेक दूसरी बार फाइनल खेले। इससे पहले वे चेल्सी के लिए 2013 में खेले थे। वे पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो इंग्लैंड के किसी क्लब की ओर से खेले और फिर उसी क्लब के खिलाफ फाइनल खेला हो।

आर्सेनल के मिडफील्डर हेनरिक मखीतार्यन ने इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। उन्होंने अजरबैजान और अपने देश अर्मेनिया के बीच राजनीतिक विवाद के कारण यह फैसला किया। मखीतार्यन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने आर्सेनल के किसी मैच में नहीं खेलने का फैसला किया।

इससे पहले अजरबैजान के क्लब काराबाग के खिलाफ ग्रुप दौर में भी वे नहीं खेले थे।चेल्सी और आर्सेनल के बीच अब तक 198 मैच खेले गए। इसमें आर्सेनल ने 77 और चेल्सी ने 64 मुकाबले जीते। 57 मैच ड्रॉ रहे। इस सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने हुई। इससे पहले प्रीमियर लीग में दोनों ने एक-एक मैच अपने नाम किया था।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *