ब्राजील का विश्व कप फाइनल्स में प्रवेश लगभग तय

ब्राजील ने पराग्वे को 2-0 से हराकर विश्व कप फुटबॉल में क्वॉलीफिकेशन की ओर अगला कदम रख दिया जबकि लियोनेल मेस्सी के निलंबन के बाद अर्जेंटीना की राह मुश्किल हो गई है. बार्सीलोना के सुपरस्टार नेमार और लीवरपूल के फॉरवर्ड फिलीप काउंटिन्हो ने ब्राजील के लिये गोल किये. पांच बार की विश्व चैम्पियन टीम की क्वॉलीफाइंग दौर में यह लगातार आठवीं जीत थी.

ब्राजील का विश्व कप फाइनल्स में प्रवेश तय हो गया है और इसके साथ ही विश्व कप से कभी बाहर नहीं रहने का रिकॉर्ड भी उसने बरकरार रखा.इस जीत के बाद टीम नौ अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चार मैच बाकी है. उरुग्वे गुरुवार को पेरू के खिलाफ खेलेगा. दक्षिण अमेरिका से शीर्ष चार टीमें रूस में होने वाले विश्व कप के लिये क्वॉलीफाई करेंगी और कोई चमत्कारिक नतीजा ही ब्राजील की राह रोक सकता है.

दूसरी ओर अर्जेंटीना को बोलिविया ने 2-0 से हराया. अर्जेंटीना अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के बिना उतरा जो मैच अधिकारी से बदसलूकी के कारण चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे हैं.बार्सिलोना के स्टार लियोनेल मेस्सी को सहायक रेफरी को अपशब्द कहने के लिये फीफा ने चार अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंधित कर दिया है. वह अर्जेंटीना के लिये अब विश्व कप क्वॉलीफायर के चार मैच नहीं खेल पाएंगे.

मेसी को पिछले गुरुवार (23 मार्च) को चिली के खिलाफ के विश्व कप क्वॉलीफायर के दौरान सहायक रेफरी के अपमानजनक शब्द कहने का दोषी पाया गया. यह मैच मेस्सी के पेनल्टी पर किये गये गोल से अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता था.मेस्सी अब दक्षिण अफ्रीकी क्वॉलीफाईंग में बोलिविया के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद वह अपने देश के अगले तीन मैचों से भी निलंबित रहेंगे. इस स्टार स्ट्राइकर पर 10,000 स्विस फ्रैंक (10,170 डॉलर) का जुर्माना भी किया गया है. 

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *