ब्राजील के फुटबॉल लेजेंड पेले को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी। ब्राजील के 80 वर्षीय फुटबॉलर साओ पाओलो के अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में चार सितंबर को भर्ती हुए थे।अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि पेले स्थिर हैं और उनकी कीमोथैरेपी होगी।
पेले ने कहा था कि रूटीन टेस्ट के दौरान ट्यूमर का पता चला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो पोस्ट कर प्रशंसकों को आश्वस्त किया था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।तीन बार के विश्व कप विजेता पिछले एक दशक से विभिन्न स्वास्थ्य दिक्कतों से जूझ रहे हैं। पेले ने 21 वर्ष के अपने प्रोफेशनल करियर में 1363 मैचों में 1281 गोल किए हैं।