Ab Bolega India!

ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद आईसीयू से बाहर आए ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले कोलोनल

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले कोलोनल ट्यूमर के आपरेशन के बाद अब गहन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) से बाहर आ गए हैं।80 वर्ष के पेले की हालत स्थिर है और अब वह अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में अपने कमरे में उपचार करायेंगे । अस्पताल ने एक बयान में यह जानकारी दी।आईसीयू छोड़ने के बाद पेले ने कहा कि वह 90 मिनट और अतिरिक्त समय में खेलने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा एक पल को भी ऐसा मत सोचना कि मेरे पास आ रहे हजारों संदेश मैने पढे नहीं हैं । हर किसी को शुक्रिया जिन्होंने मुझे सकारात्मक ऊर्जा देने के लिये अपना वक्त दिया । खूब सारा प्यार।तीन बार के विश्व कप विजेता अकेले पुरूष फुटबॉल खिलाड़ी पेले को ट्यूमर का पता तब चला था जब वह अगस्त में नियमित जांच के लिये गए थे । उनका आपरेशन चार सितंबर को हुआ और पिछले सप्ताह ही उन्हें आईसीयू से बाहर आना था ।

Exit mobile version