Ab Bolega India!

वेनेजुएला को हरा ब्राजील क्वार्टरफाइनल में

nemar

स्टार खिलाड़ी नेमार की अनुपस्थिति के बावजूद ब्राजील ने वेनेजुएला के खिलाफ 2-1 की जीत के साथ कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।ब्राजील ने मैच के दोनों हाफ में गोल किए। पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी थियागो सिल्वा ने 8वें मिनट में और बुंडेसलीगा के स्ट्राइकर रोबर्टो फिर्मिनो ने 51वें मिनट में गोल कर पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन टीम को कोपा अमेरिका के अंतिम आठ में जगह दिला दी। इस जीत के साथ ब्राजील ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंच गया है। वेनेजुएला की ओर से एकमात्र गोल रेयो वेलेकानो स्ट्राइकर निकोलस फेडोर ने 84वें मिनट में किया, लेकिन तब तक मैच में वापसी के लिए काफी देर हो चुकी थी। इस हार के साथ ही वेनेजुएला का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है।

पिछले मुकाबले में कोलंबिया के हाथों 0-1 की हार झेल चुकी ब्राजील यदि वेनेजुएला से भी मुकाबला हार जाती तो उसे पहले राउंड से बाहर होना पड़ सकता था। लेकिन शुरूआत से ही आक्रामक दिख रही ब्राजील ने दोनों हाफ में गोल कियए। ब्राजीली कोच डूंगा ने प्रतिबंध झेल रहे नेमार की जगह सांतोस स्ट्राइकर रोबिन्हो को उतारा जबकि कप्तानी डिफेंडर मिरांडा को सौंपी गई। थियागो का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

Exit mobile version