यूरोपियन चैंपियन बार्सिलोना पिछले सा में 50 करोड़ यूरो (37 अरब तीन करोड़ रुपए) की कमाई करने वाला फुटबॉल क्लब बन गया है और अब यह क्लब कमाई के लिहा से रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड की सूची में शामिल हो गया है.
वित्तीय सलाहकार डेलोइट ने ताजा फुटबॉल मनी लीग में यह आंकड़े जारी करते हुये बताया कि रियाल मैड्रिड कमाई करने के मामले में लगातार 11वें वर्ष शीर्ष पर रहा. इस वर्ष उसकी कमाई 57.7 करोड़ यूरो रही और इसकी आमदनी में इजाफा 22.7 करोड़ के व्यावसायिक राजस्व से हुआ.
ला लीगा, स्पेनिश कप, चैंपियंस लीग जैसे कुल पांच खिताब हासिल करने की वजह से बार्सिलोना की आय में वृद्धि हुई और वह 56.08 करोड़ यूरो की आमदनी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया। पिछले वर्ष वह चौथे स्थान पर था.
मैनचेस्टर यूनाइटेड 51.3 करोड़ यूरो की आय के साथ दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंचा. फ्रेंच चैंपियन पेरिस सेंट-जम्रेन 48.08 करोड़ के साथ चौथे और जर्मनी का बेयर्न म्यूनिख क्लब 47.40 करोड़ यूरो के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया. पहली बार इस सूची में शीर्ष तीन टीमों की आमदनी 50 करोड़ यूरो से अधिक पहुंची.