मैसी बने साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाडी

Lionel-Messi

बार्सिलोना फुटबाल क्लब के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी को यहां आयोजित ग्लोब सॉकर अवार्डस समारोह के सातवें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर चुना गया. इसके अलावा उनके क्लब बार्सिलोना को सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में भी चुना गया. अर्जेंटीना के स्टार मैसी इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिये रात दुबई में आयोजित एक भव्य समारोह में शिरकत करने पहुंचे. पुरस्कार पाने से प्रसन्न मैसी ने कहा, ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना जाना वाकई खुशी की बात है.

मेरी हमेशा से यह उम्मीद थी कि हम इस पुरस्कार को पा सकते हैं और मुझे खुशी है कि हम ऐसा कर सके. यह वर्ष हमारे लिये ढेरों उपलब्धियां लेकर आया.’ उल्लेखनीय है कि मैसी की अगुवाई में बार्सिलोना क्लब ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुये स्पेनिश लीग, कोपा डेल रे कप, चैंपियंस लीग, यूरोपियन सुपर कप और वर्ल्ड क्लब कप समेत पांच बड़े खिताब अपने नाम किये हैं. पुरस्कार वितरण समारोह में बेल्जियम के कोच मार्क विलमोट्स को सर्वश्रेष्ठ मैनेजर चुना गया जबकि बेन्फिका को सर्वश्रेष्ठ क्लब अकादमी का पुरस्कार दिया गया.

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *