स्टार फुटाबल खिलाड़ी लियोनेल मेसी फीफा विश्व कप-2018 क्वालिफायर में ब्राजील के खिलाफ होने वाले मैच में अर्जेटीना की टीम में लौट आए हैं.मेसी आखिरी बार अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए एक सितंबर को उरुग्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में खेले थे.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेसी को स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए ला लीगा में खेलते हुए चोट लग गई थी.
वह पिछले शनिवार को ही इससे ठीक हुए हैं.ठीक होने के बाद उन्होंने बुधवार को चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. स्पेनिश क्लब ने यह मैच 4-0 से जीता था.इस प्रदर्शन से उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की है.