Ab Bolega India!

लियोनल मेस्सी की चोट के लिए अर्जेन्टीना के कोच एडगाडरे बाउजा ने बार्सीलोना को लगाई फटकार

Lionel-Messi

अर्जेन्टीना के कोच एडगाडरे बाउजा ने अगले महीने पेरू और पैराग्वे के खिलाफ महत्वपूर्ण विश्व कप मैचों के लिए स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी को चोट के कारण गंवाने के बाद बार्सीलोना पर निशाना साधा है।बुधवार रात एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ बार्सीलोना के 1-1 से ड्रा के दौरान मेस्सी के ग्रोइन में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह तीन हफ्ते तक फुटबाल से दूर रहेंगे जिसके बाद बाउजा ने नाराजगी जाहिर की है।

बाउजा ने कहा कि वे मेस्सी का ध्यान रखने के लिए हमें संदेश भेजते रहते हैं लेकिन वे उसे नहीं बचाते। वह प्रत्येक मैच में खेलता है।उन्होंने कहा कि हम पहले भी मेस्सी के बिना खेले हैं। वह विरोधियों के लिए जो मुश्किलें पैदा करता है उसके कारण उसका होना फायदे की स्थिति होती है। लेकिन अगर हमें उसके बिना खेलना है तो यह कोच के रूप में मेरे लिए और टीम के लिए चुनौती है।

Exit mobile version