Ab Bolega India!

अर्जेटीना ने राष्ट्रीय टीम के कोच बाउजा को बर्खास्त किया

अर्जेटीना ने राष्ट्रीय टीम के कोच एडगाडरे बाउजा को बर्खास्त कर दिया गया है। अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) ने यह जानकारी दी। 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ला पाज में अर्जेटीना को दो सप्ताह पहले बोलीविया से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अगले साल विश्व कप में टीम के क्वालीफाई करने की उम्मीदें कम नजर आ रही हैं। 

एएफए के प्रमुक क्लॉडियो तापिया ने कहा मैंने बाउजा को सूचना दी है कि वह अब राष्ट्रीय टीम के कोच नहीं रह गए हैं।तापिया ने कहा कि मंगलवार को बाउजा के निष्कासन के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।बाउजा के निष्कासन के बाद अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के कोच पद के दावेदारों में सेविला के कोच जॉर्ज साम्पोली और एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमोन के नाम शामिल हैं।

 

पिछले साल अगस्त में जेराडरे मार्टिनो के स्थान पर बाउजा को राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी। उनके नेतृत्व में अभी तक टीम को तीन जीत हासिल हुई हैं, जबिक दो मुकाबले ड्रॉ रहे और तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

Exit mobile version