ISL की ओपनिंग में ऐश्वर्या राय करेंगी डांस परफॉर्मेंस

Aishwarya-Rai

ऐश्वर्या राय बच्चन इंडियन सुपर लीग (ISL) की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। इस फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत तीन अक्टूबर को चेन्नई के मैदान से होगी। उस दिन उनके पति अभिषेक बच्चन की फुटबॉल टीम चेन्नईयन एफसी का पहला मैच होगा। अभिषेक और वीता दानी और महेंद्र सिंह धोनी इस फुटबॉल टीम के को-ऑनर्स हैं। इसी मैच में पति अभिषेक के लिए ऐश्वर्या स्टेज परफॉर्मेंस देंगी। वैसे भी ऐश्वर्या पति को सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद होंगी। ऐसे में जब उन्हें ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने का न्यौता मिला तो वे सहज ही मान गईं।

उनकी कमबैक फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने बताया, “यह गाला इवेंट होगा। इसमें कई बॉलीवुड सितारे परफॉर्म करेंगे। लेकिन ऐश्वर्या पूरे परफॉर्मेंस के बाद ग्रैंड फिनाले में भी परफॉर्म करेंगी। वे इसमें अपने ही चर्चित गानों पर परफॉर्म करेंगी। इन गानों में क्रेजी किया रे (धूम 3), डोला रे (देवदास) “रोबोट’ का एक गाना और नई फिल्म का गाना “आज रात का सीन बना ले’ होगा। कोरियोग्राफर श्यामक डावर उन्हें कोरियोग्राफ करेंगे।’

लंबे अरसे के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिनेमाई जगत में वापसी की है। उनकी नई फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके साथ-साथ अन्य वर्क कमिटमेंट्स भी वे पूरे करने में जुट गई हैं। मसलन ब्रांड एंडोर्समेंट, फैशन शोज़ में मौजूदगी आदि। पिछले महीने ही वे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की शो-स्टॉपर बनकर रैम्प पर उतरी थीं।

Check Also

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में हुई 129 लोगों की मौत और 180 अन्य घायल

इंडोनेशिया के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम …