द हंड्रेड टूर्नामेंट से हटे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्कस स्टोयनिस

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्कस स्टोयनिस द हंड्रेड टूर्नामेंट से हट गए हैं।इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित द हंड्रेड का आयोजन इस साल 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा जिसमें दुनिया भर के कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है।

वार्नर और स्टोयनिस ने साउदर्न ब्रैव के साथ क्रमश: 100000 और 80000 पौंड का करार किया था।ईसीबी ने क्रिकइंफो से कहा वार्नर और स्टोयनिस जैसे स्टार खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में ना खेलना दुखद है लेकिन कोरोना के कारण विदेशी खिलाड़ियों को यहां आकर खेलने में दिक्कत हो रही है।

उन्होंने कहा साउदर्न ब्रैव को विदेशी खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट मिलेगा और हम इस समर में द हंड्रेड के लिए तैयार हैं।वार्नर और स्टोयनिस वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का हिस्सा हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ और ग्लैन मैक्सवेल के साथ अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इन दौरों पर नहीं जाएंगे।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही छह और खिलाड़ियों को प्रारंभिक टीम में शामिल किया है।

वार्नर और स्टोयनिस के अलावा न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी सोफी डिफाइन ने भी खुद को अनुपलब्ध बताया है।सोफी को बर्मिघम फोएनिक्स ने खरीदा था और उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने विश्व की नंबर एक टी20 बल्लेबाज भारत की शैफाली वर्मा को शामिल किया है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *