तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने सीरीज की अपने नाम

india-team

महेन्द्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा वनडे जीतने और तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपराजेय बढ़त का श्रेय गेंदबाजों को दिया.भारतीय टीम जिम्बाब्वे पर वनडे श्रृंखला में वाइटवाश करने की ओर बढ़ रही है लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि अब तक दौरे पर उनके ज्यादातर बल्लेबाजों को मौका नहीं मिला है. 
    
भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला में 2.0 से अजेय बढ़त बना ली.धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘अभी तक हमारे शीर्ष बल्लेबाजों में से केवल तीन को ही खेलने का मौका मिला है. बल्लेबाजी विभाग में हम कुछ बदलाव करना चाहेंगे.अंतिम वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम के संयोजन में बदलाव के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘हम बैठकर अगले मैच में बदलाव के लिये संजय बांगड़ से चर्चा करेंगे.

एक मैच में इतने सारे खिलाड़ी नहीं खेल सकते. हम देखेंगे कि हम टी20 टीम में किसे रख सकते हैं और हम कुछ गेंदबाजों को आराम देंगे.धोनी ने इस जीत के लिये अपने गेंदबाजों को श्रेय दिया.उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने का शानदार काम किया, मुझे लग रहा था कि वे 200 रन से आगे बढ़ जायेंगे लेकिन हमारे स्पिनरों ने हमें अहम विकेट दिलाये.

भारत के लिये तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने 17 रन देकर और धवल कुलकर्णी ने 31 रन देकर दो विकेट लिये । इससे पहले चहल ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये.भारत ने इस तरह श्रृंखला में 2.0 से बढत बना ली.हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर कड़ाके की सर्दी के बीच भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. सरन और कुलकर्णी को शुरूआत से ही स्विंग मिलने लगी.
     
जिम्बाब्वे के लिये पारी का आगाज हैमिल्टन मसाकाजा(9) और चामू चिभाभा (21) ने किया लेकिन यह दाव कारगर साबित नहीं हुआ. जिम्बाब्वे के तीन विकेट दस ओवर के भीतर 39 रन पर गिर गए थे.अनुभवी वुसी सिबांडा ने 69 गेंद में 53 रन बनाकर बल्लेबाजी के पतन को रोका. उन्होंने सकिंदर रजा (41 गेंद में 16 रन) के साक 67 रन जोड़कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया.
    
चहल ने रजा और एल्टन चिगुंबुरा को लगातार दो गेंदों पर आउट करके पारी का पतन शुरू किया. वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके लेकिन सिबांडा को 13 गेंद बाद पवेलियन भेजकर जिम्बाब्वे का संकट बढा दिया । उस समय स्कोर छह विकेट पर 107 रन था.
     
सिबांडा ने छह चौकों और एक छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.इस पिच पर बल्लेबाजों के लिये स्ट्रोक्स खेलना काफी मुश्किल हो गया था. जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने भी पहले मैच की गलतियों से सबक नहीं लिया. ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज सीन विलियम्स ऊंगली की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *