Ab Bolega India!

जहीर अब्बास बने ICC के नए अध्‍यक्ष

zaheer-abbas

जहीर अब्बास इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। यह फैसला बार्बेडोस में हुई तीन दिवसीय सालाना मीटिंग में लिया गया। जहीर का कार्यकाल एक साल का होगा। पाकिस्तानी क्रिकेट में बेहद सम्मानीय अब्बास बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल के बाद इस पद को संभालेंगे। मुस्तफा ने अप्रैल (2015) में वर्ल्ड कप में ट्रॉफी वितरण समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने और आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन के साथ विभिन्न मसलों पर विवाद के चलते अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैं सम्मान के लिए सबका शुक्रिया करता हूं। मैं पीसीबी का भी धन्यवाद करता हूं, जिसने मेरा नाम इस पद के लिए प्रपोज किया। वादा करता हूं कि मैं आईसीसी के अन्य मेंबर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा और क्रिकेट को बढ़ावा दूंगा।”

इस मीटिंग में सर्बिया (सर्बिया क्रिकेट फेडरेशन) को 58वां एफिलेट मेंबर घोषित किया है, जबकि मोरक्को और तुर्की को सस्पेंड करने का फैसला किया है। इसके अलावा ब्रुनेई को भी एफिलेट मेंबर की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।इस मौके पर आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने जहीर अब्बास को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “जहीर का क्रिकेट करियर शानदार रहा है, खासकर 108 फर्स्ट क्लास सेन्चुरी और 7,500 इंटरनेशनल रन। वे आइकॉनिक प्लेयर रहे हैं। उनके जुड़ने से क्रिकेट को बढ़वा मिलेगा।”

 

Exit mobile version