युवराज सिंह ने कैंसर की घातक बीमारी से लड़ने के लिए गुरुवार को ‘टूगेदर वी कैन’ कार्यक्रम की शुरुआत की.आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए ट्वंटी 20 सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले भारतीय क्रिकेट के पोस्टर ब्वॉय युवराज सिंह ने कैंसर की घातक बीमारी से लड़ने के लिए गुरुवार को ‘टूगेदर वी कैन’ कार्यक्रम की शुरुआत की.
वि कैंसर दिवस के अवसर पर इस बीमारी से लड़ने और जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से युवराज ने डिजार्यडविंग्स डॉट काम पर लोगों की सहभागिता से टूगेदर वी कैन कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है.इस नई शुरुआत के माध्यम से एका हुई राशि का उपयोग कैंसर से प्रभावित 100 बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने में किया जाएगा.
कैंसर की जंग जीत चुके युवराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा ‘कैंसर से पीड़ति बच्चों की मदद करने में मुझे गर्व महसूस होगा. मैं सभी लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील करता हूं.