टीम इंडिया से मिली 6 विकेट की शर्मनाक हार के बाद शाहिद आफरीदी से कप्तानी से हटाए जाने की बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो आफरीदी पर पीसीबी बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है। हो सकता है कि उन्हें वर्ल्ड कप के दौरान ही कप्तानी से हटा दिया जाए।पीसीबी आफरीदी और टीम की परफॉर्मेंस से नाराज है और उन्हें रिटेन नहीं करना चाहता।रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है या नहीं। इसका पीसीबी के फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा।यही नहीं, पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान सिलेक्शन कमेटी में भी फेरबदल करेंगे।
पाकिस्तान के दो मैच में दो प्वॉइंट हैं और वो अपने ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया से ऊपर दूसरे नंबर है।ग्रुप में न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच जीतकर टॉप पर है।भारत से हारने के पहले पाकिस्तान अपना पहला मैच बांग्लादेश से जीता था।पाक टीम का अगला मुकाबला मोहाली में न्यूजीलैंड है। इसके बाद अंतिम लीग मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिता चुके पूर्व कप्तान इमरान खान आफरीदी से खासे खफा नजर आए।
इमरान ने आफरीदी की नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा, “भारत के तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद उन पर प्रेशर बनाना चाहिए था। यहां कप्तान का रोल था लेकिन कहना पड़ेगा कि ऐसा किया नहीं गया। वो भी तब जबकि हमारी टीम में सीनियर प्लेयर भी राय देने के लिए मौजूद थे। धोनी से सीखने की जरूरत है।हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद आफरीदी ने कहा कि विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की।
विराट हमसे मैच छीन ले गया, उसने शानदार बैटिंग की। हालांकि मैं यहां इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं कर रहा था।हमारे युवाओं को भारतीय टीम से ये सीखना चाहिए कि दबाव की स्थिति में कैसे खेले।आगे के मैच ऑस्ट्रेलिया और मजबूत न्यूजीलैंड से हैं। हमें जीत के लिए हर संभव कोशिश करनी पड़ेगी।भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी यह कहा कि उन्हें पिच से इतनी टर्न मिलने की उम्मीद नहीं थी।
मुझे भी पिच से इतनी स्पिन होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन मैं जानता था कि बॉल यहां स्पिन जरूर करेगी।हम जहां खड़े हैं वहां से आगे के लिए हर मैच नॉकआउट की तरह खेलना होगा।हम यह बिलकुल नहीं कह सकते कि हम सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।क्योंकि ये गेम पल पल बदलता रहता है। हमारे ग्रुप की सभी टीमें बढ़िया खेलती हैं।