विश्व ट्वेंटी20 क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि उसकी सरकार ने भारत से सुरक्षा का लिखित आश्वासन मिलने तक टीम की रवानगी को हरी झंडी देने से इन्कार कर दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने पत्रकारों से कहा, ‘अब भी टीम को मंजूरी देने की स्थिति में नहीं हैं। खतरा विशेष तौर पर पाकिस्तान को है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे खिलाड़ी खेलते समय किसी तरह का दबाव महसूस नहीं करें।
जब तक हमें (भारत) सरकार से लिखित आश्वासन नहीं मिलता है तब तक हम अपनी टीम को भारत दौरा करने की अनुमति नहीं देंगे।’ उन्होंने भारत के खिलाफ सुरक्षा कारणों से 19 मार्च धर्मशाला के बजाय अब कोलकाता में होने वाले मैच के संदर्भ में कहा, ‘खतरे के बीच क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है। ईडन गार्डन्स की क्षमता एक लाख दर्शकों की है। किसी भी तरफ से पत्थर फेंका जा सकता है। हम केवल खेल के लिये समान परिस्थितियों की मांग कर रहे हैं।
लगातार गतिरोध के बीच भारत सरकार ने कहा कि किसी भी प्रमुख खेल प्रतियोगिता के लिये हमेशा जरूरी व्यवस्था की जाती है। इस संदर्भ में उसने पिछले महीने असम में हुए दक्षिण एशियाई खेलों का उदाहरण दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को नई दिल्ली में कहा, ‘आपको ज्ञात होगा कि हाल में दक्षिण एशियाई खेलों में पाकिस्तान सहित सभी सैफ देशों के दलों ने अच्छे और पूरे उत्साह से हिस्सा लिया।