युवराज सिंह की मौजूदगी में आईसीसी टी20 विश्व कप की ट्राफी मेजबान शहर के दौरे के अंतर्गत राजधानी दिल्ली पहुंच गयी, जिसमें यह क्रिकेटर सभी के आकषर्ण का केंद्र रहा.इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ भागीदारी में ‘टीम स्वच्छ क्लिनिक्स’ लांच किया, जिसका लक्ष्य टायलेट में स्वच्छता और साफ सफाई के लिये देशव्यापी अभियान चलाना है.
राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे 34 वर्षीय युवराज ने बच्चों के साथ थोड़ा क्रिकेट भी खेला, जो इस स्टार खिलाड़ी की झलक देखने के लिये आये थे. युवराज के साथ युवा स्पिनर पवन नेगी भी मौजूद थे.पुरूष और महिला विश्व टी20 की ट्राफियों की परेड दिल्ली की सड़कों पर विशेष रूप से डिजाइन की गयी निसान में की गयी.
युवराज और नेगी के साथ स्थानीय गैर सरकारी संगठन के बच्चे विशेष रूप से डिजाइन डबल डेकर बस में घूमे.आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 2016 का मेजबान शहर के दौरे में आठ शहर की यात्रा होगी जिसकी शुरूआत धर्मशाला से होगी, इसके बाद मोहाली, दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, चेन्नई, बेंगलूर और मुंबई का दौरा होगा.क्रिकेट गुर साझा करने के अलावा युवराज और नेगी ने ‘टीम स्वच्छ वाश क्लिनिक’ में साफ सफाई की महत्ता के बारे में भी बात की.विश्व ट्वेंटी20 आठ मार्च से शुरू होकर तीन अप्रैल को खत्म होगा.