Ab Bolega India!

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को हराकर भारत तीसरी बार सेमीफाइनल में

भारतीय टीम ने आयरलैंड को 52 रन से हराकर महिला वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाए। मिताली राज ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाते हुए 51 रनों की पारी खेली।

आयरलैंड की ओर से किम गार्थ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी। इसोबेल जॉयस ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने तीन विकेट लिए। भारतीय टीम तीसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है।

भारतीय टीम की लगातार तीन मैचों में यह तीसरी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम 2009 और 2010 में सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी।भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और मिताली राज और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट की साझेदारी में 10 ओवर में 67 रन जोड़े।

मंधाना 33 रन बनाकर गार्थ की गेंद पर बोल्ड हुईं। इसके बाद मिताली और जेमिमा रोड्रिगेज ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 40 रन जोड़े। जेमिमा 18 रन बनाकर डेलनी का शिकार बनीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर सात और वेदा कृष्णमूर्ति नौ रन बनाकर आउट हुईं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम कभी भी चुनौती देती नहीं दिखी। 42 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद टीम का रन रेट लगातार जरूरी रन रेट से कम रहा। भारत का आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया से 17 नवंबर को होगा।

मिताली महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में चौथे नंबर पर पहुंच गईं हैं। अब उनके 85 मैच में 2283 रन हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेघन लेनिंग को पीछे छोड़ा। लेनिंग के 82 मैच में 2246 रन हैं। मिताली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में टॉप पर हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली उनसे पीछे हैं।

डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका को 31 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने 7/107 रन बनाए। काइसिया नाइट ने 32 और नताशा मैक्लीन ने 28 रन बनाए। शबनम इस्माइल ने तीन विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीकी टीम 18.4 ओवर में 76 रन पर सिमट गई। प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान स्टेफनी टेलर ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए।

Exit mobile version