Ab Bolega India!

वुमन्स वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 9 रन से हराया

वुमन्स वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 9 रन से हरा दिया है। इस हार के बाद इंडियन टीम ने 34 साल बाद लॉर्ड्स में इतिहास बनाने का मौका गंवा दिया। 1983 में इसी मैदान पर कपिल देव की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज की टीम को हराकर पहली बार वर्ल्डकप जीता था। साथ ही वुमन्स वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की ये दूसरी हार रही।

इससे पहले साल 2005 वर्ल्डकप के फाइनल में भी वो ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए। जिसमें नताली स्काइवर ने 51 और सारा टेलर ने 45 रन की इनिंग खेली। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप की।

भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने 3/23 विकेट लेकर सबसे सफल रहीं, वहीं पूनम यादव ने 2/36 विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1/49 विकेट लिया।जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। इसके बाद 43 पर दूसरा विकेट गिरा। तीसरे विकेट (95 रन) और चौथे विकेट (53 रन) के लिए अच्छी पार्टनरशिप हुई। लेकिन इसके बाद पूरी टीम 48.4 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की ओर से पूनम राउत (86), हरमनप्रीत कौर (51) और वेदा कृष्णमूर्ति (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इंग्लिश टीम के लिए एन्या श्रुबसोल ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 46 रन देकर 6 विकेट लिए। वे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं।मैच में एक वक्त पर भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी। टीम का स्कोर 42.4 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन था और वो जीत से केवल 38 रन दूर थी। लेकिन इसके बाद अगले कुछ ओवर में पासा पलट गया। अगले 28 रन के अंदर बाकी की सातों प्लेयर पवेलियन लौट गईं।

भारत के खराब बैटिंग को इसी बात से समझा जा सकता है कि दस में से पांच बैट्समैन ही डबल डिजिट में रन बना सकीं। बाकी पांच प्लेयर ने मिलकर केवल 5 रन ही बनाए।47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट पर 215 रन था। इस वक्त टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 14 रन की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बाकी थे।

इस वक्त शिखा पांडेय (3) और दीप्ति शर्मा (13) क्रीज पर मौजूद थीं। बॉल के मुकाबले जीत के लिए जरूरी रन बेहद कम थे और टीम की जीत तय लग रही थी।अगला ओवर जेनी गुन करने आईं। स्ट्राइक पर शिखा पांडेय थीं, जिन्होंने गुन की पहली बॉल पर एक रन ले लिया और टीम का स्कोर 216 रन हो गया।

Exit mobile version