वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

Sunil-Narine

सुनील नारायण ने 27 रन देकर छह विकेट लिये जिससे वेस्टइंडीज ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार की रात यहां दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। नारायण का एक्शन गैरकानूनी पाया गया था लेकिन उन्होंने इसमें सुधार करके अब वेस्टइंडीज की टीम में वापसी की। इस रहस्यमयी स्पिनर ने अपनी बलखाती गेंदों का जादू दक्षिण अफ्रीका पर चलाया और उसकी पूरी टीम को 46.5 ओवर में 188 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई।

रिली रोसो (61) को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका का कोई भी अन्य बल्लेबाज नारायण का डटकर सामना नहीं कर पाया। ऑफ स्पिनर नारायण के अलावा कालरेस ब्रेथवेट ने भी दो विकेट हासिल किये। वेस्टइंडीज ने 48.1 ओवर में छह विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 67 रन की पारी खेली जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आरोन फैंगिसो ने तीन और इमरान ताहिर ने दो विकेट लिये।

नारायण ने न सिर्फ अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया बल्कि उनका यह प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस शानदार प्रदर्शन के लिये नारायण को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने गेंदबाजी एक्शन में लगभग 80 प्रतिशत बदलाव करना पड़ा और इसके बाद जो परिणाम मिल रहे हैं उनसे मैं खुश हूं। मैं वास्तव में उम्मीद कर सकता हूं कि अब मैं अब अपने बाकी करियर में वेस्टइंडीज की तरफ से खेल सकता हूं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *