बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चाडविक वाल्टन और शेल्डन कोटरेल की वेस्टइंडीज टी-20 टीम में वापसी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को आराम दिया गया है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट की प्रेस विज्ञप्ति से इसकी जानकारी मिली. गेल बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शामिल थे, जिसमें वेस्टइंडीज को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.चयन समिति के चेयरमैन कर्टनी ब्राउनी ने कहा हमने गेल को आराम देने और तेज गेंदबाज कोटरेल को टीम में शामिल करने का फैसला लिया.
इसके अलावा, वाल्टन और मार्लोन सैमुएल्स को भी इस टीम में जगह दी गई है. वेस्टइंडीज टीम : कार्लोस ब्राथवैट (कप्तान), सैमुएल बद्री, शेल्डन कोटरेल, आंद्रे फ्लेचर, एविन लेविस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमान पोवेल, दिनेश रामदिन (विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, मार्लोन सैमुएल्स, चाडविक शेल्डन और केसरिक विलियम्स.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज की टीम लगभग छह बाद ढाका का दौरा करेगी.
वेस्टइंडीज ने पिछली बार 2012-13 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां उसने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीता था. हालांकि, मेजबान टीम ने वनडे में वापसी करते हुए इसे 3-2 से अपने नाम किया था. वेस्टइंडीज ने एकमात्र टी-20 मैच जीतकर दौरे का समापन किया था.
दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक चटगांव में, दूसरा 30 नवंबर से चार दिसंबर तक मीरपुर में खेला जाएगा. इसके अलावा पहला वनडे मैच नौ दिसंबर को मीरपुर में, दूसरा 11 को मीरपुर में और तीसरा 14 को सिल्हट में होंगे. वहीं पहला टी-20 मैच 17 दिसंबर को सिल्हट में जबकि दूसरा और तीसरा 20 तथा 22 दिसंबर को मीरपुर में खेला जाएंगे.
वेस्टइंडीज टीम जिस समय बांग्लादेश का दौरा करेगी उस समय मेजबान देश में आम चुनाव होने हैं. लेकिन बोर्ड का कहना है कि चुनावों के बीच सीरीज जारी रहेगी. वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश में अपना पिछला मैच 2014 के टी-20 विश्व कप में खेला था. बांग्लादेश इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है.