वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टीम की चयन प्रक्रिया की आलोचना करने के कारण मुख्य कोच फिल सिमंस को निलंबित कर दिया.बोर्ड ने जारी बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूआईसीबी प्रबंधन ने मुख्य कोच को निलंबित करने का फैसला लिया है. अब वह टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएँगे.’’
प्रबंधन ने चयन समिति के सदस्य एवं पूर्व टेस्ट क्रिकेट ऑलराउंडर एल्डिन बपटिस्टे को इस मुद्दा का समाधान होने तक मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी है.उल्लेखनीय है कि पूर्व टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज सिमंस ने ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड की लगातार उपेक्षा पर सवाल करते हुए कहा था कि उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं दी जा रही है.