श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 49 ओवर में 232 रन बनाए। श्रीलंक की ओर से सलामी बल्लेबाज गुनातिलके ने 55 रन और और करुणारत्न ने 52 रन की पारी खेली।
इसके बाद टीम की ओर से मध्य क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। अशेन भंडारा ने 50 रन की पारी खेली और उनके अलावा कोई भी भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर सका। श्रीलंका के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए, जबकि जेसन मोहम्मद और होल्डर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
श्रीलंका के 233 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने मैच को 47वें ओर में ही जीत लिया। वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 110 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए और एक छक्का लगाया।
जबकि एविन लेविस ने 90 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की पारी खेलीष इस पारी में लेविस ने 4 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं डारेन ब्रावो ने 37 रनों की नाबाद पारी खेली और जेसन मोहम्मद ने 13 रनों की नाबाद पारी खेली।
वेस्टइंडीज ने मैच को 47वें ओवर में दो विकेट गंवाकर 8 विकेट से मैच को जीत लिया। मैच में जीत के बाद टीम के कप्तान केरून पोलार्ड ने कहा कि श्रीलंका की टीम ने 100 रन बिना विकेट गंवाए बनाए थे, हमे लग रहा था कि 300 रन का टार्गेट हमे चेज करना होगा।हमे लगा कि मैदान में हमे और ताकत झोंकने की जरूरत है।
श्रीलंका के दो विकेट गिरे और इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पोलार्ड ने मैच में होप की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि सफेद गेंद के मैच में होप हमारे जबरदस्त खिलाड़ी हैं। उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई, उसे उन्होंने बखूबी निभाया और इसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने इसे अंजाम तक पहुंचाया।