वर्ल्ड कप के 42वें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रन से हरा दिया। विंडीज को इस टूर्नामेंट में लगातार 6 हार के बाद जीत मिली। उसे पिछली जीत पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी।
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो हार के क्रम को भी तोड़ दिया। दूसरी ओर अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप में सफर लगातार 9वीं हार के साथ समाप्त हुआ।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए। उसके लिए शाई होप ने 77, इविन लेविस ने 58 और निकोलस पूरन ने भी 58 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने आखिरी ओवरों में 34 गेंद पर 45 रन बनाए।
अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 288 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए इकरम अली खिल ने 86 रन की पारी खेली। रहमत शाह ने 62 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने 4 और केमार रोच ने 3 विकेट लिए।
इससे पहले क्रिस गेल 7 रन बनाकर दौलत जादरान की गेंद पर आउट हो गए। यह गेल का आखिरी वर्ल्ड कप मैच था। उन्होंने गेंदबाजी में 6 ओवर में 28 रन दिए। एक विकेट अपने नाम किया। गेल ने रहमत शाह का कैच भी लिया।
उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 235 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 33.57 और स्ट्राइक रेट 91.80 का रहा। गेल ने 2 अर्धशतक लगाए। होप ने लेविस के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की।
उन्होंने चौथे विकेट के लिए शिमरॉन हेटमायर के साथ 65 रन जोड़े। इसके बाद होल्डर और पूरन ने पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। पूरन ने 43 गेंद की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया।
वहीं होल्डर ने चार छक्के लगाए। रहमत शाह ने दूसरे विकेट के लिए इकरम के साथ 133 रन की साझेदारी की। इकरम ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। नजीबउल्लाह जादरान 31 रन बनाकर रनआउट हो गए।
उन्होंने इकरम के साथ 51 रन की साझेदारी की। कप्तान गुलबदीन नइब 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें केमार रोच ने इविन लेविस के हाथों कैच कराया। असगर अफगान ने 40 और सैयद शिरजाद ने 25 रन बनाए।