विराट कोहली की अगुआइ में भारतीय टीम एकमात्र अभ्यास मैच खेलने मैदान पर उतरी। श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ इस तीन दिवसीय मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे (नाबाद 109) के शानदार शतक और शिखर धवन (62) के अर्धशतक के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने काफी धीमी शुरुआत की हालांकि वे बिना विकेट खोए 50 के आंकड़े को पार करने में सफल रहे हैं। इसके बाद शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और दोनों ओपनर शतकीय साझेदारी करने में सफल रहे। 108 रनों की साझेदारी के बाद पहले लोकेश राहुल (43) गमागे की गेंद पर कैच आउट हुए और उसके बाद कसुन रजिथा की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम लड़खड़ा गई। टीम इंडिया ने अचानक 12 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। पहले रोहित शर्मा (7) रजिथा की गेंद पर बोल्ड हुए, फिर कप्तान विराट कोहली (8) भी रजिथा की गेंद पर कैच हो गए और अच्छे फॉर्म में दिख रहे शिखर धवन (62) भी रजिथा की गेंद पर विकेटकीपर परेरा को कैच थमा बैठे।
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 134 रनों की विशाल साझेदारी हुई। पुजारा ने वंडारसे की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 89 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल रहे। वहीं, इसी बीच अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतक भी लगाया। इसके कुछ ही देर बाद पिच पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (3) भी सस्ते में वंडारसे की गेंद पर थिरिमने को कैच थमा बैठे और भारत को छठा झटका लग गया। इसके बाद टीम इंडिया का कोई विकेट नहीं गिरा और दिन का खेल खत्म होने से पहले अजिंक्य रहाणे ने शानदार अंदाज में अपना शतक भी पूरा कर लिया।