Ab Bolega India!

सहवाग ने पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स का मजाक उड़ाया

virendersehwaglll

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने फिर पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन्स का मजाक उड़ाया है। सहवाग ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेले जाने वाले मैच पर चुटकी लेते हुए पाक प्रशंसकों से अपने घर की टीवी नहीं तोड़ने की अपील की है। इसके मद्देनजर सहवाग के इस ट्वीट से पाकिस्तानी फैन्स भड़क गए हैं। चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में रहने पर चुटकी लेते हुए मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के बाद सहवाग ट्विटर पर भी चुटकी लेने में पीछे नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि अरे वाह, भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ एक साल बचा है लेकिन मैं पाकिस्तानी भाइयों से अनुरोध करूंगा कि वो अपने टीवी सेटों को न तोड़ें। खेल में हार जीत तो लगी रहती है।बता दें कि आईसीसी ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को घोषित कर दिया है।

इस ग्रुप में एक बार फिर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट की तरह ही भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों का अगले साल चार जून को आमना सामना होगा। सहवाग ने वनडे, टेस्ट और ट्वंटी 20 तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 17 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें 38 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।

Exit mobile version