आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन कोहली पहली बार 911 अंक तक पहुंचे

कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं। बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पहली बार कोहली 911 अंकों तक पहुंचे। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में 191 रन बनाए। इससे उन्हें दो अंक मिले।

1991 में ऑस्ट्रेलिया के डीन जोंस को 918 रेटिंग अंक मिले थे, उसके बाद किसी बल्लेबाज को मिले यह सबसे ज्यादा अंक हैं। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने पहली बार गेंदबाजों की टॉप 10 में जगह बनाई। वे छठे स्थान पर पहुंच गए।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप ने 3 मैच में 9 विकेट लिए। उन्होंने नॉटिंघम में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। कुलदीप 8 स्थानों की छलांग लगाते हुए छठे पायदान पर पहुंच गए। टॉप टेन गेंदबाजों में कुलदीप तीसरे भारतीय हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले और स्पिनर युजवेंद्र चहल 10वें स्थान पर हैं। वे इस लिस्ट में शामिल होने वाले 5वें स्पिनर पर भी हैं। लिस्ट में अन्य स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर 7वें, इंग्लैंड के आदिश रशीद 8वें और भारत के युजवेंद्र चहल 10वें स्थान पर हैं।

वनडे रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा और शिखर धवन भी शामिल हैं। रोहित चौथे और धवन 10वें नंबर पर हैं। उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी 14वें पायदान पर हैं। इंग्लैंड के जो रूट दूसरे, पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 5वें स्थान पर हैं। वनडे के टॉप-10 ऑलराउंडर में भारत का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। टॉप-20 में हार्दिक पंड्या (15वां स्थान) एकमात्र ऑलराउंडर हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *