धोनी-कोहली ने की कुंबले और द्रविड़ के साथ बैठक

DHONI_877849f

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उनके समकक्ष महेंद्र सिंह धोनी ने आगामी दिनों में भारतीय क्रिकेट का खाका तैयार करने के लिए रविवार को यहां मुख्य कोच अनिल कुंबले और ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ लंबी चर्चा की। बैठक में मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता संदीप पाटिल, महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) एमवी श्रीधर, एनसीए के बल्लेबाजी कोच डब्ल्यूवी रमन और स्पिन गेंदबाजी कोच नरेंद्र हिरवानी के अलावा फिजियो एंड्रयू लीपस ने भी हिस्सा लिया।

पता चला है कि बैठक में ‘ए’ टीम और सीनियर टीमों के बीच में एकजुटता पैदा करने पर जोर दिया गया।सीमित ओवरों के कप्तान धोनी ने बेंच स्ट्रेंथ के आकलन को लेकर अपनी बात रखी क्योंकि उन्होंने हाल में जिंबाब्वे दौरे पर ऐसी टीम की अगुआई की थी जिसमें अधिकांश ‘ए’ टीम के खिलाड़ी थे।इस दौरान ध्यान दिया जाएगा कि प्रथम श्रेणी से ‘ए’ स्तर और फिर सीनियर टीम में जाने में खिलाड़ी को कोई परेशानी नहीं हो।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार तेज गेंदबाजों का पूल बनाने पर भी चर्चा की गई जिन्होंने आगामी लंबे और कड़े सत्र को देखते हुए रोटेट किया जा सके। लीपस की भूमिका तेज गेंदबाजों की चोट के प्रबंधन को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है।देश में अच्छे स्पिनरों की भी कमी है और रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा के लिए कोई चुनौती नहीं है। जयंत यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और शाहबाज नदीम जैसे खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं लेकिन काफी कुछ ‘ए’ टीम के कोच द्रविड़ की सलाह पर निर्भर करेगा।

‘ए’ टीम को अगस्त में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है और यह टीम महत्वपूर्ण दौरा होगा जिससे टेस्ट कप्तान कोहली और कोच कुंबले को यह परखने का मौका मिलेगा कि चोट या फार्म गंवाने की स्थिति में संभावित विकल्प क्या होंगे।स्पिन कोच हिरवानी की जिम्मेदारी होगी कि एनसीए शिविर में आने वाले स्पिनरों का एक्शन अंडर 19 राष्ट्रीय टीम में जाने से पहले पाक साफ हो।एनसीए के बल्लेबाजी कोच रमन को द्रविड़ के साथ अधिक समन्वय रखना होगा।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *