विराट कोहली के शतक से भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

विराट कोहली (नाबाद 111 रन) और मोहम्मद शमी (4 विकेट) के धमाकेदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे में आठ विकेट से हराते हुए उसकी धरती पर लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीत ली. इससे पहले उसने साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी, वहीं साल 2011 में सुरेश रैना की कप्तानी में 3-2 से जीत दर्ज की थी, जबकि इस बार 3-1 से कब्जा जमाया है.

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया जब वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची थी, तो सब मानकर चल रहे थे कि इस बार वह क्लीन स्वीप करके नया इतिहास रचेगी, क्योंकि विंडीज की टीम कमजोर मानी जा रही थी, लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो सका, क्योंकि पहला मैच बारिश से धुल गया और चौथा मैच विंडीज ने जीत लिया. विराट ने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी बनाया.

उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा.सबीना पार्क, जमैका में खेले गए पांचवें वनडे में विंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 205 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 36.5 ओवर में 2 विकेट पर 206 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. विराट कोहली (111 रन, 115 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के) और दिनेश कार्तिक (50 रन, 52 गेंद, 5 चौके) नाबाद लौटे.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 122 रन जोड़े. विराट ने करियर का 28वां शतक लगाया. अजिंक्य रहाणे ने 39 रन बनाए. उनको पांच रन पर जीवनदान मिला, जब देवेंद्र बिशू ने कवर पॉइंट के पास उनका कैच छोड़ दिया. रहाणे और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े. गेंदबाजी में इंडिय की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, उमेश यादव ने 3 विकेट, तो हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर इस सीरीज को मिलाकर 8 वनडे सीरीज खेल ली हैं, जिनमें से 4 में जीत दर्ज की हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने सौरव गांगुली (2002), एमएस धोनी (2009) और सुरेश रैना (2011) की कप्तानी में विंडीज में वनडे सीरीज जीती थीं, लेकिन वह क्लीन स्वीप कर पाने में कभी सफल नहीं हुई. इस बार जरूर इसकी उम्मीद थी, लेकिन प्रकृति ने साथ नहीं दिया.

जहां तक विंडीज टीम का सवाल है, तो उसने सर विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी में भारत को 1989 में वनडे सीरीज में 5-0 से हराते हुए क्लीन स्वीप किया था. उस समय टीम के कप्तान दिलीप वेंगसरकर थे.वनडे का फुलटाइम कप्तान बनने के बाद विराट की कप्तानी में विदेशी धरती पर टीम इंडिया की यह पहली सीरीज जीत है. विराट ने अपनी कप्तानी में साल 2013 में जिम्बाब्वे में 5-0 से वनडे सीरीज जीती थी, लेकिन तब वह फुलटाइम कप्तान नहीं थे.

फुलटाइम कप्तान बनने के बाद विराट ने पहली वनडे सीरीज पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भारत में ही खेली थी, जिसमें इंग्लैंड को 2-1 से हराया था.टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, उमेश यादव ने 3 विकेट, तो हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया. भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. विंडीज की ओर से शाई होप ने 51 रन (98 गेंद), तो काइल होप ने 46 रन बनाए.

कप्तान जेसन होल्डर ने 36 रन (34 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ठोके. एमएस धोनी ने उनका दो रन पर मुश्किल कैच टपकाया, जिसका उन्होंने फायदा उठाते हुए अच्छी पारी खेली. होल्डर ने शाई के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े. शाई ने 94 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. रोवमैन पॉवेल ने 32 गेंदों में 31 रन (2 छक्के) बनाए. जेसन मोहम्मद और शाई के बीच चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई.

शाई ने दूसरे विकेट के लिए काइल होप के साथ 37 रन जोड़े थे, जबकि काइल ने पहले विकेट के लिए एविन लेविस के साथ मिलकर 39 रन बनाए थे.26वें और 27वें ओवर में 16 रन बने. 28वें ओवर में विराट और कार्तिक दोनों ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 11 रन बने. 29वें और 30वें ओवर में कुल आठ रन बने. 31वें ओवर में नौ रन बने.

32वें ओवर में चार रन आए. 33वें और 34वें ओवर में कुल 10 रन आए. 35वें ओवर में सात रन बने. 35वें ओवर में केसरिक विलियम्स की चौथी गेंद पर विराट ने चौका लगाकर करियर का 28वां शतक पूरा किया. 36वें ओवर में छह रन बने. 37वें ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे. विराट ने रोस्टन चेज को छक्का लगाकर जीत दिला दी. 

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. ओपनर शिखर धवन (4) ने निरश किया. उनको अल्जारी जोसेफ ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर एविन लेविस से कैच करा दिया. उस समय टीम का स्कोर 5 रन था. दूसरे और तीसरे ओवर में कुल चार रन आए. चौथे ओवर में होल्डर की गेंद पर रहाणे को पांच रन पर जीवनदान मिला, जब देवेंद्र बिशू ने कवर पॉइंट पर बाईं ओर डाइव लगाकर उनका कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए.

चौथे और पांचवें ओवर में 10 रन बने. छठे ओवर में रहाणे ने होल्डर को तीन चौके जड़े और कुल 12 रन बना लिए. सातवें ओवर में अल्जारी जोसेफ को विराट कोहली ने दो चौके लगाए. आठवें और नौवें ओवर में 10 रन आए. दसवां ओवर मैडन रहा.11वें और 12वें ओवर में रहाणे-विराट ने पांच रन बनाए. 13वें ओवर में देवेंद्र बिशू को विराट ने चौका जड़ा. 14वें और 15वें ओवर में पांच रन बने.

16वें ओवर में तीन रन आए. 17वें और 18वें ओवर में 12 रन बने. 19वें ओवर में बिशू ने रहाणे (39 रन, 51 गेंद, 5 चौके) को पगबाधा आउट कर दिया. 20वें और 21वें ओवर में कुल 13 रन आए. 22वें से 24वें ओवर में कुल 24 रन बने. विराट ने इस बीच फिफ्टी पूरी की. 25वें ओवर में तीन रन आए.टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला करने के बाद विंडीज के लिए पारी की शुरुआत एविन लेविस और काइल होप ने की.

टीम इंडिया के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया, जिसमें तीन रन दिए. दूसरा ओवर उमेश यादव ने किया, जिसमें उनको एक चौका पड़ा और कुल आठ रन खर्च हुए. तीसरे और चौथे ओवर में कुल पांच रन बने. पांचवें ओवर में उमेश को दो चौके सहित 10 रन पड़े. छठे और सातवें ओवर में कुल 12 रन बने. आठवें ओवर में एक रन आया.

नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एविन लेविस (9) को कोहली से कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई. दसवें ओवर में शमी महंगे साबित हुए. उन्होंने दो चौके सहित नौ रन खर्च किए. 11वें से 13वें ओवर के बीच में 10 रन बने. 14वें और 15वें ओवर में नौ रन बने.15वें ओवर में उमेश यादव को काइल होप ने लगातर दो चौके लगाए, लेकिन पांचवीं गेंद पर वह 46 रन बनाकर शिखर धवन के हाथों कैच हो गए. फिर अगली ही गेंद पर उमेश यादव ने रोस्टन चेस (0) को पैवेलियन की राह पकड़ा दी. 

21वें और 22वें ओवर में विंडीज ने तीन रन बनाए. 23वें ओवर में ‘चाइनामैन गेंदबाज’ कुलदीप यादव ने पांच रन दिए. 24वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने तीन रन खर्च किए. 25वें से 27वें ओवर के बीच 10 रन बने. 28वें से 30 ओवर के बीच में सात रन बने. जडेजा ने इस बीच एक ओवर मैडन डाला. 31वें ओवर में केदार जाधव ने जेसन मोहम्मद (16) को रिटर्न कैच से आउट किया.

32वें से 35वें ओवर तक में 14 रन बने. 36वें और 37वें ओवर में 13 रन बने. 38वें ओवर में पांड्या को होल्डर ने छक्का लगाया, जबकि शाई होप ने 94 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. 39वें ओवर में पांच रन बने. 40वें ओवर में मोहम्मद शमी ने कैप्टन जेसन होल्डर (36 रन, 34 गेंद) को शिखर धवन से कैच करा दिया. 42वें ओवर में शमी ने एक और विकेट लेते हुए शाई होप (51 रन) को अजिंक्य रहाणे से कैच कराकर पैवेलियन भेजा.

44वें ओवर में शमी ने एश्ले नर्स को आउट किया. 45वें ओवर में धोनी ने देवेंद्र बिशू का कैच टपकाया. 46वां ओवर मैडन रहा. 47वें ओवर में शमी ने बिशू को धोनी से ही कैच करा दिया. 48वें ओवर में सात रन बने. 49वें ओवर में रोवमैन पॉवेल ने छक्का जड़ा और कुल आठ रन बना लिए. 50वें ओवर में उमेश की पहली ही गेंद को पॉवेल ने छक्के के लिए भेज दिया. हालांकि चौथी गेंद पर वह कैच हो गए.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *