विराट-अनुष्का की इटली में शादी करने पर बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने साधा निशाना

बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की देशभक्ति पर सवाल उठाए हैं। गुना में हुए स्किल डेवलपमेंट के प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि, जिस देश में भगवान राम और कृष्ण का विवाह हुआ है उसे छोड़कर दोनों ने इटली में विवाह संस्कार किया। वे दोनों पैसे भारत में कमा रहे हैं और शादी करने विदेश जा रहा है। इससे यह साफ होता है कि वह राष्ट्रभक्त नहीं है।

विराट भारत के युवाओं के आदर्श नहीं हो सकते।विधायक पन्ना लाल शाक्य ने कहा उन्हें देश में कहीं जगह नहीं मिली। क्या भारत इतना अछूत है कि वह इटली जाकर शादी कर रहे हैं। कोहली देश में इतना कमाते हैं और पैसा कमाकर इटली में नाचने चले गए। ये कैसे देशभक्त हैं? उन्हें देशभक्ति का कोई ज्ञान नहीं है।

इटली में अगर तुम शादी कर रहे हो तो देश को क्या दोगे? बात को जरा बारीकी से सोचो, इटली वाले यहां पर आकर अरबपति-करोड़पति हो गए, और तुम इटली में जाकर नाच रहे हो।इस पर जब बीजेपी स्पोक्सपर्सन रजनीश अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए इसे विधायक के निजी विचार बताए। बाद में उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी ऐसी किसी बात का समर्थन नहीं करती है।

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने शाक्य के बयान की निंदा की है और इसे बेहद शर्मनाक बताया है। साथ ही विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।बता दें कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और अनुष्का कोहली ने इटली में टस्कनी के एक मशहूर रिजॉर्ट में शादी की थी, इसमें करीब 50 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

बताया जा रहा है कि शादी में शामिल हुए एक-एक मेहमान पर एवरेज करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए गए।अब विराट-अनुष्का की शादी का रिसेप्शन दिल्ली में 21 और मुंबई में 26 दिसंबर को हो रहा है। एक दिन पहले ही अनुष्का-विराट फिनलैंड और रोम से हनीमून मनाकर देश लौटे हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *