सचिन और विराट की तुलना पर बोले कपिल देव

kapil-dev.jpg123

कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच लगातार तुलना से जुड़े सवालों पर कहा कि इन दोनों की तुलना करना उचित नहीं है.कपिल ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ”इस तरह की तुलना की जरूरत क्या है. सचिन अपने आप में महान खिलाड़ी है. विराट कोहली शुरूआती चरण में खेल रहा है. इसलिए मुझे लगता है कि दोनों खिलाड़ियों की तुलना सही नहीं है.

सवालों के जवाब में कपिल ने कहा अगला कप्तान चुनने का फैसला पांच चयनकर्ताओं पर छोड़ देना चाहिए.भारत के विश्व टी20 के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए जैसे सवालों के जवाब पर कपिल ने कहा कि धोनी ने कई मौकों पर भारत को गौरवांवित किया है.

उन्होंने कहा, चयनकर्ताओं को जब लगेगा कि बदलाव की जरूरत है तो वे बदलाव करेंगे. बेहतर है कि उन पर छोड़ दिया जाए.विश्व टी20 में भारत के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ”यह शानदार था. काफी अच्छा. उस दिन विरोधी टीम ने हमें पछाड़ दिया. अगर दूसरी टीम बेहतर खेल रही है तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए. जब भी भारत हारता है तो मुझे बुरा लगता है. लेकिन आखिर यह क्रिकेट है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *