विजय और साहा तीसरे टेस्ट से बाहर

murli-vijay

भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट के शुरु होने से पहले दोहरा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विजय की जगह करुण नायर और साहा की जगह नमन ओझा को टीम में शामिल किया गया है। तीसरा टेस्ट 28 अगस्त से शुरू होगा। बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘बीसीसीआइ की मेडिकल टीम ने पुष्टि कर दी है कि रिद्धिमान साहा और मुरली विजय बाकी बचे श्रीलंका दौरे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

साहा को दाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की शिकायत है और उन्हें सही होने में अभी समय लगेगा। वहीं, विजय को दाईं हैमस्ट्रिंग की अपनी पुरानी चोट में फिर से दर्द की शिकायत है और उन्हें भी वापसी के लिए ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी। भारत की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने नमन ओझा और करुण नायर को इन दोनों की जगह टीम में शामिल किया है। विजय पहला टेस्ट भी चोट के कारण नहीं खेल सके थे लेकिन दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वो शानदार लय में नजर आए।

उन्होंने इस पारी में 82 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ 140 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी को भी अंजाम दिया था। साहा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में चोटिल होकर बाहर चले गए थे जबकि अंतिम सत्र में वो बल्लेबाजी करने आए और 13 रन पर नाबाद रहे थे। 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …