उस्मान ख्वाजा, एडम वोग्स और जो बर्न्‍स का सीए से करार

adam-voges

उस्मान ख्वाजा, एडम वोग्स और जो बर्न्‍स को कमाल के प्रदर्शन के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से केंद्रीय अनुबंध मिला जबकि फ्रैश्रर के कारण बाहर चल रहे पीटर सिडल भी करार हासिल करने में कामयाब रहे.सीए ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उस्मान, एडम और बर्न्‍स की तिकड़ी को टीम के एक के बाद एक छह खिलाड़यिों के संन्यास लेने के बाद केंद्रीय अनुबंध दिया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में मिली हार के बाद बताया माइकल क्लार्क सहित छह खिलाड़यिों ने रिटायरमेंट ले ली थी.

ख्वाजा ने पिछले 12 महीने में छह टेस्टों में 101.85 के औसत से 713 रन बनाये हैं जबकि वह वनडे और ट्वंटी 20 में भी अच्छा कर रहे हैं. गत जून में टेस्ट पदार्पण करने वाले वोग्स ने अब तक 95.59 के औसत से 1337 रन बनाये हैं जिसमें चार अर्धशतक और पांच शतक शामिल हैं. बर्न्‍स ने इस दौरान आठ मैचों में 53.23 के औसत से 692 रन बनाये हैं.

सीए ने इस वर्ष 17 से 20 खिलाड़यिों को केंद्रीय अनुबंध दिया है और यह करार पाने वाले खिलाड़ी प्रति वर्ष 206577 डालर का भुगतान पाते हैं. इसके अलावा मैच की फीस अलग से मिलती है. गेंदबाजों में नाथन कोल्टर नाइल, जॉन है  सिटंग्स और पीटर सिडल को चोट के कारण बाहर होने के बावजूद करार दिये गये हैं.क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चयनकर्ता प्रमुख राड मार्श ने कहा हमने करार उन खिलाड़यिों को दिया है जो देश का प्रतिनिधित्व करने की दिशा में सही तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. कई बड़े खिलाड़यिों के रिटायरमेंट के बाद मौजूदा इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *