दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी सरेल इरवी और वियान मुल्डर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया है। सीएसए ने जानकारी देते हुए बताया कि दो खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे वे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।
टीमों में कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा। प्रोटोकॉल को लागू करने को लेकर सीएसए और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति भी बन गई है।सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुएब मांजरा ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, लेकिन इस दौरे को मैनेज्ड इवेंट एनवायरनमेंट प्रोटोकॉल के तहत कराने का निर्णय लिया गया है, न कि बायो सेफ पर्यावरण के तहत, जैसा कि महामारी के दौरान किया गया था।
दोनों खिलाड़ी इस समय क्वारंटीन में हैं और टीम के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में हैं।बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज में अफ्रीका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया। रविवार को सेंट जार्ज पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अफ्रीका टीम के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 80 रन पर ढेर कर दिया, जिसमें केशव महाराज ने सात विकेट झटके और गेंदबाज हारमर ने तीन विकेट झटके। टीम ने 332 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।