इयोन मॉर्गन की नॉटआउट 80 रन की इनिंग की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ट्राएंगुलर टी20 सीरीज के आखिरी लीग मैच में सिर्फ दो रन से हरा दिया। इस बेहद रोमांचक मैच में जीत के बावजूद इंग्लैंड की टीम सीरीज के फाइनल में नहीं पहुंच सकी, वहीं बेहतर रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बना ली।
मैच में जीत के लिए कीवी टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी, लेकिन वो 9 रन ही बना सकी।मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। जिसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन बनाए।इंग्लैंड के लिए कप्तान मॉर्गन ने 46 बॉल पर चार चौके और छह सिक्स की मदद से 80* रन की विस्फोटक इनिंग खेली। वे मैन ऑफ द मैच रहे।
मॉर्गन ने डेविड मलान के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन की शानदार पार्टनरशिप की। मलान ने 36 बॉल पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।निचले क्रम के बैट्समैन ने इंग्लैंड को 194 रन तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 50 रन पर तीन विकेट लिए।जवाब में न्यूजीलैंड ने टारगेट का पीछा करने की जमकर कोशिश की, लेकिन वो 4 विकेट पर 192 रन ही बना सकी।
कीवी टीम के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 47 बॉल पर 62 रन और कोलिन मुनरो ने 57 रन (3 चौके और 7 छक्के) बनाए।मार्क चैपमैन ने 30 बॉल्स पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 37* रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड टारगेट से मामूली अंतर से दूर रह गया।न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी लेकिन नौ रन ही बन पाए।
इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक अंदाज में मैच दो रन से जीत लिया।आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। टॉम कुरेन बॉल कर रहे थे, वहीं क्रीज पर डिग्रैंडहोम खड़े थे।भले ही न्यूजीलैंड की टीम ये मैच हार गई हो, लेकिन इसके बाद भी उसके प्लेयर्स टीम का नेट रन रेट इंग्लैंड से ऊपर रखने में कामयाब रहे।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के 4-4 मैचों से दो-दो अंक रहे लेकिन न्यूजीलैंड की टीम बेहतर नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच गई।अब 21 फरवरी को ऑकलैंड में होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसने लीग राउंड में अपने चारों लीग मैच जीते थे