आज मोटेरा स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे उद्घाटन

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। रेनोवेशन के बाद इस स्टेडियम के पहला कोई मैच खेला जाएगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। वैसे तो इस विशाल स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं, लेकिन कोविड के चलते यहां 55 हजार लोगों को मैच देखने की अनुमति दी गई है।

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम  को मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम की खास बात ये है कि स्टेडियम में कहीं से बैठकर भी मैच देखा जाए तो विजन एकदम क्लियर होगा, क्योंकि मैदान के बीच में एक भी पिलर या अन्य कोई अड़चन नहीं है।

स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट्स लगाई गई है, जो दिखने में काफी आकर्षक है।इस स्टेडियम में अलग-अलग प्रकार की 11 पिचें हैं, जिसमें से 5 में लाल मिट्टी और 6 में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। खिलाड़ियों की सहुलियत के लिए यहां चार ड्रेसिंग रूम भी बनाए गए है।

वीआईपी गेस्ट के लिए मोटेरा स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स भी बनाए गए हैं। 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत में बने इस स्टेडियम में एक साथ 1.10 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं।ये मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस दोपहर 2 बजे होगा। चार टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में दोनों मुकाबले चेन्नई खेले। सीरीज का मुकाबला जहां मेहमान टीम ने जीता था तो दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को हराकर सीरीज 1-1 से  बराबरी कर ली।

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर अबतक दो बार भिड़ंत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच यहां 2001 पहला टेस्ट मैच खेला गया था जो ड्रॉ हो गया था। इसके बाद 2012 में दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला में हुआ था।

जिसमें चेतेश्वर पुजारे के दोहरे शतक की वजह से इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।  मौजूदा भारतीय टीम के सिर्फ 4 खिलाड़ी विराट कोहली, इशांत शर्मा, आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा इस मैदान पर पहले भी खेल चुके हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *