आज दूसरा क्वालिफायर मैच मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बेंगलुरु में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका मुकाबला 21 मई को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से होगा।
मुंबई इंडियन्स को अपने पिछले मैच (क्वालिफायर-1) में पुणे के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि केकेआर अपने पिछले मैच (एलिमिनेटर) में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर यहां पहुंची है।
लीग राउंड में हुए दोनों मैचों में मुंबई ने कोलकाता को हराया है। रोहित की टीम ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर हुए पहले मैच में केकेआर को 4 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में उसने कोलकाता को उसी के घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर 9 विकेट से शिकस्त दी थी।
मुंबईः लीग राउंड की नंबर 1 टीम। 14 में से 10 मैच जीते। आखिरी मैच में केकेआर को ही हराया था। हालांकि, क्वालिफायर-1 में हार मिली।
केकेआरः अच्छी शुरुआत के बाद कई मैच हारे। लीग राउंड में 14 में से 8 मैच जीते। प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर रही। एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज की।