आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला

mumbai-indians

कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आज गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो रोमांच की गारंटी वाले इस मुकाबले में उसका पलड़ा भारी रहेगा.पिछले चार सत्रों में से दो बार केकेआर और दो बार मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट में मौजूदा फार्म को देखते हुए वानखेड़े स्टेडियम पर आज होने वाला यह मैच काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है.केकेआर ने पिछले पांच मैचों में लगातार चार जीते हैं. उसे एकमात्र पराजय 13 अप्रैल को ईडन गार्डन पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के हाथों झेलनी पड़ी है.

कप्तान रोहित ने उस मैच में 54 गेंद में नाबाद 84 रन बनाकर मुंबई को जीत दिलाई थी. केकेआर अब उस हार का बदला चुकता करने को बेताब होगा जिसके कप्तान गौतम गंभीर शानदार फार्म में चल रहे हैं और पांच मैचों में 237 रन बना चुके हैं.राइजिंग पुणो सुपरजाइंट्स के खिलाफ केकेआर के लिये मुंबई के रणजी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में 60 रन बनाये थे. युसूफ पठान ने 36 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया था.

गंभीर ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘अभी तो टूर्नामेंट शुरू ही हुआ है और हमें इस लय को बरकरार रखना होगा. हमने पिछले साल के अनुभव से सबक लिया है. हम 12वें मैच तक शीर्ष पर थे और प्लेआफ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके.दूसरी ओर मुंबई के नतीजे अभी तक मिले जुले रहे हैं. उसने पिछले मैच में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 25 रन से हराया था. जीत के बाद रोहित ने कहा था, ‘यह जीत काफी अहम है क्योंकि पिछले कुछ मैच हमारे अनुकूल नहीं गए. हमने इस मैच में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया.

मुंबई ने कप्तान के योगदान के बिना छह विकेट पर 189 रन बनाये थे. पार्थिव पटेल ने 81 रन की पारी खेली. पंजाब के खिलाफ जीत पिछले तीन मैचों में उसकी दूसरी जीत थी जिससे टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.बल्लेबाजी में मुंबई की नजरें रोहित और अंबाती रायुडू (217) पर टिकी होंगी. उनका साथ देने के लिये कीरोन पोलार्ड और जोस बटलर हैं. गेंदबाजी में उसके पास मिशेल मैक्लीनागन (11 विकेट) और जसप्रीत बुमरा (8) जैसे तेज गेंदबाज हैं. स्पिनरों में हरभजन सिंह ने सिर्फ तीन विकेट लिये हैं और केकेआर के खिलाफ वह लय हासिल करने की कोशिश में होंगे.

केकेआर के लिये गंभीर के अलावा सलामी बल्लेबाज राबिन उथप्पा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में मोर्नी मोर्कल और उमेश यादव पर जिम्मेदारी होगी. स्पिन गेंदबाजी सुनील नारायण की वापसी से मजबूत हुई है और उनका साथ देने के लिये पीयूष चावला तथा शाकिब अल हसन हैं.आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जान हेस्टिंग्स चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो चुके हैं.

टीमें :मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, मिशेल मैक्लीनागन, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, जगदीशा सुचित, टिम साउदी, जसप्रीत बुमरा, श्रेयस गोपाल, आर विनय कुमार, कोरे एंडरसन, उन्मुक्त चंद, मच्रेट डि लांगे, सिद्धेश लाड, किशोर कामत, कृणाल पंड्या, दीपक पूनिया, नीतिश राणा, जितेश शर्मा, नत्थू सिंह, अक्षय वखारे, मार्टिन गुप्टिल.

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), पीयूष चावला, ब्राड हाग, हासन होल्डर, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, क्रि स लिन, मनन शर्मा, मोर्नी मोर्कल, कोलिन मुनरो, सुनील नारायण, मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, आंद्रे रसेल, राजगोपाल सतीश, शाकिब अल हसन, जयदेव उनादकट, राबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव और उमेश यादव.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *