श्रीलंका टीम की तीन खिलाड़ी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इन तीनों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा बायो बबल प्रोटोकॉल के अनुसार एक खिलाड़ी में कोविड लक्षण दिखने के बाद सभी टीम के सदस्यों की जांच की थी, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई।
आईसीसी ने यह भी कहा कि बाकी श्रीलंकाई टीम के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन एहतियात के तौर इनको पर अलग-थलग कर दिया गया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले बाकी खिलाड़ियों की फिर से कोरोना टेस्ट की जाएगी।आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा यह आयोजन योजना के अनुसार आगे बढ़ेगा। हमारे पास इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्य हैं, जो चोटों और बीमारी के कारण बाहर होने पर भी प्रबंध किया जा सकता है।