Ab Bolega India!

आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों में हो सकता है बड़ा बदलाव

बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 की तैयारियों के लिए कमर कस ली है. इस मेगा टी-20 लीग के लॉजिस्टिक्स पर बात करने के लिए बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित कई टॉप अधिकारी फिलहाल दुबई में मौजूद हैं. मैच वेन्यू से लेकर टूर्नामेंट के शेड्यूल में तब्दीली का ऐलान किया जा सकता है.

इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2021 के बाकी 31 मैचों को 25 दिनों की विंडों मे आयोजित करने का ऐलान किया जाएगा. बीसीसीआई 25 दिनों की विंडों में 8 डबल हेडर मैच फिट करने के लिए नया शेड्यूल बना रही है.

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की जून खत्म होने से पहले शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. बीसीसीआई आईपीएल का दूसरा चरण 17 से 19 सितंबर के बीच शुरू करने का प्लान बना रही है.आईपीएल 2021 के बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन करना है, ऐसे में बीसीसीआई 8 से 10 डबल हेडर मैचों की प्लान बना रही है.

पिछली बार की तरह इस साल भी मुकाबले दुबई , अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे.अगर प्लेऑफ और फाइनल मैचों की बात की जाए तो बीसीसीआई इन मुकाबलों की मेजबानी सिर्फ एक वेन्यू को सौंपना चाहती है. ऐसी उम्मीद है कि इन नॉकाउट मैचों के लिए दुबई पहली पसंद हो सकती है. इसकी वजह ये है कि ज्यादातर फ्रेंचाइजी इसी जगह अपने-अपने होटल्स बुकिंग कर सकती है, पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था.

Exit mobile version