नोट बंदी पर मोदी सरकार के समर्थन में आए विराट कोहली

virat-kohli_reuters_m1

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 500 और 1000 रूपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए इसे देश के राजनीतिक इतिहास का महानतम कदम बताया.
      
इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से विशाखापत्तनम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा मेरे लिए यह अब तक भारतीय राजनीति के इतिहास का महानतम कदम है जो मैंने देखा है. मैं इससे बेहद प्रभावित हूं. यह अविश्वसनीय है.


      
इन नोटों के अब वैध मुद्रा नहीं रहने के बाद कोहली ने कहा कि वह अब इन पर अपने आटोग्राफ देकर प्रशंसकों के बीच बांट सकते हैं.कोहली ने मजाकिया लहजे में कहा राजकोट में होटल के बिल देते हुए मैंने पुराने पैसे निकाले. मैं भूल गया कि अब ये किसी काम के नहीं है. असल में मैं इन पर हस्ताक्षर करके लोगों को दे सकता था. ये अब बेकार हैं.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *