बीसीसीआई ने विराट कोहली की कप्तानी वाली 15 सदस्यी टीम की घोषणा BCCI की. इस टीम के कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें टीम में जगह जरूर मिलनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी सिलेक्टर्स ने उनका पत्ता काट दिया.
भारत की टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर कर दिया गया. धवन लंबे समय से भारतीय टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते आए हैं लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है.
हैरानी की बात तो ये है कि शिखर धवन को सिलेक्टर्स ने रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह देनी ठीक नहीं समझी. इससे गब्बर के सभी फैंस नाराज हैं. बता दें कि शिखर धवन खतरनाक फॉर्म में चल रहे थे.
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई सीमित ओवर सीरीज में धवन को टीम का कप्तान बनाकर भेजा गया था. वहीं धवन का प्रदर्शन शानदार रहा था. इतना ही नहीं आईपीएल के पहले हाफ में भी धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
धवन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 54 की बेहतरीन औसत से 380 रन बना चुके थे और ओरेंज कैप भी उन्हीं के पास थी. लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह ना मिलना काफी नाइंसाफी की बात है. शिखर धवन के ही तरह टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी वर्ल्ड कप टीम से पत्ता काट दिया गया.
चहल टी20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनको विराट कोहली का काफी करीबी भी माना जाता है. हालांकि पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन में जो गिरावट आई है, उससे सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल.